मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही वेब की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, और उनके डिजिटल डेब्यू सीरीज 'ब्रीद : इन टू द शौडोज' का टीजर आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
वेब सीरीज के टीजर को फादर्स डे के मौक पर रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
टीजर के बैकग्राउंड में अभिषेक की आवाज सुनाई दे रही है. वो कह रहे हैं, 'मैं हमेशा सिया को कहता था, सूरज की रोशनी को देखे और तुम्हारी परछाई हमेशा तुम्हारे पीछे होगी. मुझे क्या पता था कि एक पल ऐसा भी आता है जब वो परछाई उसका पीछा करती है, आपको घेर लेती है और फिर आपको परछाइयों में ले जाती है.'
वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली ने मिलकर लिखा है.