दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : आसिफ और सौम्या ने पढ़ी कविता - आसिफ शेख सौम्या टंडन

'भाभी जी घर पर हैं' के कलाकार आसिफ शेख और सौम्या टंडन ने लॉकडाउन के दौरान मिलकर 'जरा फासले से मिला करो' नामक कविता पढ़ी. दोनों कविता प्रेमी है और लॉकडाउन में उन्होंने अपने समय को बेहतरीन तरीके से बिताने के लिए ऐसा किया.

Aasif Sheikh Saumya Tandon, ETVbharat
लॉकडाउन डायरी : आसिफ और सौम्या ने पढ़ी कविता

By

Published : May 13, 2020, 9:49 AM IST

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' के अभिनेता आसिफ शेख और अभिनेत्री सौम्या टंडन कविताओं के साथ अपनी लॉकडाउन की इस अवधि को काट रहे हैं.

एक वीडियो सीरीज में ये दोनों साथ आए हैं, जिनमें इन्हें मशहूर कवियों की प्रसिद्ध कृतियों को पढ़ते हुए देखा जा सकेगा. सीरीज के पहले वीडियो में उर्दू के महान शायर बशीर बद्र की कविता 'जरा फासलों से मिला करो' का जिक्र है.

आसिफ इसे लेकर कहते हैं, 'सौम्या और मैं कविता प्रेमी हैं और अब से करीब एक साल पहले से हम किसी ऐसी चीज को करने की योजना बना रहे थे, जो कविताओं से संबंधित हो, लेकिन हमारी दैनिक दिनचर्या के चलते हमें वक्त नहीं मिल पाता था, लेकिन इस लॉकडाउन ने हमें लंबे समय से हमारे देखे गए सपने को वास्तविकता का रूप देने का मौका दिया है. हम दोनों इसे लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि यह बेहतर रूप से सामने आई है.'

दूसरी तरफ सौम्या खुद भी कविताएं लिखती हैं.

वह कहती हैं, 'मैं अपने सोशल मीडिया पेज पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू मैं कविताएं पढ़ती रही हूं. कविताएं आत्मा को सुकून देती हैं. यह हमारे रूह की एक गीत है, जो शब्दों के माध्यम से जिंदगी, संघर्ष, भावनाओं को बयां करती है.'

पढ़ें- सुमीत व्यास का मानना, 'बेव शो एक्टर्स को नएपन का मौका देती है'

आसिफ और सौम्या के पढ़े हुए 'जरा फासलों से मिला करो' को 13 मई लाइव प्रसारित किया जाएगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details