दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कसौटी...'की कोमोलिका होगी चेंज, हिना खान की जगह लेने वाली है यह एक्ट्रेस?

हैदराबाद: छोटे पर्दे पर आने वाला एकता कपूर का फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की 2' टीआरपी रेटिंग में सबसे ऊपर है. इस शो में 'कोमोलिका' बनकर धमाल मचा रही हैं एक्ट्रेस हिना खान. लेकिन खबरों की मानें तो शो की यह कोमोलिका जल्द ही शो को बाय कहने वाली हैं और उनकी जगह आने वाली हैं नई कोमोलिका एक्ट्रेस अलीशा पंवार.

PC-Instagram

By

Published : Mar 11, 2019, 1:35 PM IST

जी हां, हाल ही में यह खबर आई थी कि हिना खान इस शो से ब्रेक ले सकती हैं. कुछ दिन पहले ही हिना ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही इस शो को अलविदा कह देंगी. उन्होंने कहा था कि वह अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते ऐसा कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिना इस शो में अप्रैल के बाद से नजर नहीं आएंगी.

बात की जाए अलीशा की तो वह रोमांटिक थ्रिलर शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही हैं, जहां वह मेन लीड आरोही और नेगेटिव किरदार तारा दोनों ही भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं. हालांकि खबरों की मानें तो वह जल्द ही टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावा' को बाय-बाय कह देंगी.

बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की... रिबूट' 7 साल तक पसंद किए एकता कपूर के इसी नाम से बने शो का दूसरा वर्जन है. पिछले साल सितंबर में शुरू हुए इस शो में पार्थ समाथन, अनुराग बसु के किरदार में हैं और एरिका फर्नांडिस, प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details