मुंबई : मीरा नायर निर्देशित वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' भारत में 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस वेब शो में ईशान खट्टर और तब्बू लीड रोल में दिखाई देंगी.
वेब सीरीज को पहले ही यूके और आयरलैंड में बीबीसी पर प्रसारित किया जा चुका है. यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा और चीन को छोड़कर अब इसे 23 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा.
'अ सूटेबल बॉय' की कहानी उस दौर में सेट है, जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली ही थी. इसकी कहानी एक लड़की लता और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है. लता साहित्य की स्टूडेंट है. अपने परिवार के प्रति जि़म्मेदारियों और रोमांस की उत्सुकता के बीच लता भावनाओं के ऐसे सफर पर निकलती है, जहां दिलों के जुड़ने के साथ टूटने की चुभन भी है. उसकी जि़ंदगी में तीन पुरुष आते हैं, जो उसका दिल जीतने की कोशिश करते हैं.