मुंबईः जब भारत 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाने की अपील के लिए एकजुट हुआ तो इसके नतीजे में टीवी के दर्शक वर्ग में बड़ी गिरावट आई.
2015 के बाद यह टीवी दर्शकों की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट थी. पीएम मोदी ने राष्ट्र के कोविड-19 योद्धाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए संकेत के तौर पर 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर लाइट बंद करके टार्च, मोमबत्तियां, लैंप और सेलफोन की फ्लैश जलाने की अपील की थी.
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन 9 मिनटों में व्यूअरशिप पर इस पहल का प्रभाव साफ नजर आया जो कि 2015 के बाद से सबसे कम थी. यह दर्शाता है कि कैसे इस पहल ने देश को एकजुट किया.
पिछले सप्ताह की तुलना में इन नौ मिनटों के दौरान टीवी दर्शकों की संख्या में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है. गिरावट रात 08:53 बजे से शुरू हुई और रात 09:30 बजे के बाद ही चल रहे ट्रेंड में वापस आई.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री के सकारात्मकता, समुदाय और ताकत के मोदी के वीडियो संदेश को एक बिलियन लोगों ने देखा.