दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'13 रीज़न्स व्हाई' का फाइनल सीजन इस दिन होगा रिलीज - 13 रीज़न्स व्हाई सीजन प्रीमियर

नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक '13 रीज़न्स व्हाई' के फाइनल सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि वे सीरीज का चौथा और आखिरी सीजन 5 जून को प्रीमियर करने वाले हैं.

13 reasons why, ETVbharat
'13 रीज़न्स व्हाई' का फाइनल सीजन इस दिन होगा रिलीज

By

Published : May 12, 2020, 4:39 PM IST

वॉशिंगटनः नेटफ्लिक्स वेब शो '13 रीज़न्स व्हाई' के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि निर्माताओं ने इसके चौथे और आखिरी सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके फाइनल सीजन का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 जून को होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा फाइनल सीजन के प्रीमियर की अनाउंसमेंट की गई.

फाइनल सीजन में लिबर्टी हाई स्कूल के बच्चों को अपने ग्रेजुएशन में जाने की तैयारी करते हुए दिखाया जाएगा.

एडल्ट ड्रामा के पिछले सीजन्स जे एशर के नॉवेल पर आधारित थे जिसमें 10 एपिसोड्स बनाए गए थे.

फेमस नेटफ्लिक्स सीरीज को दुनियाभर में बहुत शोहरत मिली है और इसमें मुख्य रूप से सेक्सुएल असॉल्ट, मेंटल हेल्थ, और हिंसा आदि पर बात की गई है.

पढ़ें- वर्चुअल फॉर्मेट में नहीं होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल, बन रही है दूसरी योजना

सीरीज में कैथरीन लैंगफोर्ड के किरदार के इर्द-गिर्द कहानी की घूमती है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details