मुंबई :किसान आंदोलन पर चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान ने कहा है कि जो सही है वो किया जाना चाहिए. सलमान टीवी पर आने वाले नये शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' के मौके पर शूटिंग के लिए गोरेगांव के फिल्म सिटी पहुंचे हुए थे तब मीडिया द्वारा किसान आंदोलन पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपनी बात रखी.
बता दें कि किसान संबंधी तीनों नए कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर पिछले ढाई महीने से पंजाब के तमाम किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना और कुछ अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने ट्वीट के जरिए दुनियाभर का ध्यान इस विरोध प्रदर्शन की ओर आकर्षित किया है.
इसके बाद अक्षय कुमार, करण जौहर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, लता मंगेशकर, सुरेश रैना, साइना नेहवाल जैसी तमाम नामी-गिरामी हस्तियों ने इस पर अपना विरोध जताया है.