दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट 2019 : बी-टाउन के कई सितारों ने की शिरकत - इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट 2019

इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के नौवें सीज़न में बी-टाउन के कई सितारें शामिल हुए. वहीं, इन्होंने अपने फिल्म उद्योग में बीते अनुभव और यात्रा को लोगों से साझा किया.

Rajkummar, Radhika and others inspire budding actors at India Film Project

By

Published : Oct 14, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:52 PM IST

मुंबई: इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (कंटेंट क्रिएशन फेस्टिवल) में बी-टाउन के कई सेलेब्स, जिनमें से राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, राधिका मदान, जिम सर्भ, कीर्ति कुल्हारी और गुलशन देवैया शामिल हुए. इस दौरान इन सितारों ने अपने फिल्म उद्योग में बीते अनुभव और यात्रा को लोगों से साझा किया.

इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (कंटेंट क्रिएशन फेस्टिवल) 12-13 अक्टूबर को मायानगरी यानी मुंबई में ऑग्रानाइज किया गया. बता दें कि यह प्रोजेक्ट एक विषय सामग्री निर्माण उत्सव है और इसके नौवें संस्करण के आयोजन में एक्टर्स और कंटेंट क्रिएशन एक अट्रैक्टिव सेशन के लिए शामिल हुए.

मीडिया से बात करते हुए राधिका मदान ने अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए कहा, 'कैसे हमें खुद को हिंदी सिनेमा में केंद्रित करना पड़ता है.'

राधिका की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के को-स्टार गुलशन देवैया इस इवेंट में पहली बार शामिल हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान, गुलशन ने अपनी आगामी फिल्म कमांडो 3 के बारे में बात की, जिसके लिए वह यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे.

कीर्ति कुल्हारी भी इस इवेंट में नजर आई. बता दें कि, इस समय कीर्ति के पास आने वाले कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. वहीं, अभिनेत्री ने उन सभी दर्शकों की प्रशंसा की, जो दर्शक सितारों की यात्रा को सुनने में रुचि रखते थे, जिनके पास एक प्रसिद्ध उपनाम नहीं है.

Rajkummar, Radhika and others inspire budding actors at India Film Project

राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म मेड इन चाइना के प्रमोशन से समय निकालकर शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय कंटेंट क्रिएशन फेस्टिवल में दर्शकों के साथ खास बातचीत की. फिलहाल, यह दो दिवसीय इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट 13 अक्टूबर को संपन्न हुआ.

Last Updated : Oct 21, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details