दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण-नताशा की शादी : मुहूर्त से पहले अलीबाग पहुंचे पंडित - Natasha Dalal

खबरों के अनुसार वरुण और नताशा की शादी का मुहूर्त 12 बजे के बाद का है. इसी बीच मुहूर्त से पहले पंडित शादी के वेन्यू पर पहुंच गए हैं.

VaruSha wedding, Pandits reach Alibaug venue ahead of muhurat
वरुण-नताशा की शादी : मुहूर्त से पहले अलीबाग पहुंचे पंडित

By

Published : Jan 24, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 1:16 PM IST

हैदराबाद :वरुण धवन आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबरों के अनुसार मुहूर्त दोपहर के 12 बजे के बाद का है. शादी कराने के लिए पंडित समय से पहले अलीबाग पहुंच गए हैं.

आज सुबह पंडितों को अलीबाग के रिजॉर्ट में देखा गया.

मुहूर्त से पहले अलीबाग पहुंचे पंडित

वरुण को शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अलीबाग में शादी के वेन्यू पर जाते हुए देखा गया था. उन्होंने सफेद टी-शर्ट और डेनिम पहन रखी थी और बेहद खुश नजर आ रहे थे. पपराजी के सामने बड़ी खुशी से पोज भी दिया.

एक्टर के पिता फिल्म निर्माता डेविड धवन, मां लाली, भाई रोहित और उनकी पत्नी और बेटी के साथ परिवार के कई और सदस्य शादी के वेन्यू पर शनिवार को ही पहुंच गए थे.

'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के निर्देशक शशांक खेतान और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी शनिवार को वेडिंग वेन्यू के बाहर देखा गया था.

खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा शनिवार की शाम संगीत समारोह का आयोजन किया गया था.

पढ़ें : लवबर्ड्स वरुण-नताशा के साथ स्विट्जरलैंड में दिखीं जैकलीन, अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीरें

दोनों परिवार, कपल की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहा है जिसके लिए वेडिंग वेन्यू के बाहर बॉडीगार्ड तैनात कर दिेए गए हैं. वेडिंग वेन्यू पर स्टाफ को फोन उपयोग न करने का आदेश दिया गया है .खबरों के मुताबिक वरुण और नताशा परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करेंगे.

Last Updated : Jan 24, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details