कराची : पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता-हास्य कलाकार उमर शरीफ मंगलवार को एयर एंबुलेंस से अमेरिका रवाना हुए जहां उनके हृदय की गहन जीवन रक्षक सर्जरी होनी है. शरीफ के बेटे जवाद ने पुष्टि की कि उनके पिता और मां जरीन मंगलवार को एयर एम्बुलेंस आईएफए 264 में सवार होकर वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हुए. 66 वर्षीय शरीफ को जटिल सर्जरी के लिए वाशिंगटन यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
जवाद ने कहा, 'दिल की समस्या और अन्य जटिलताओं के कारण मेरे पिता पिछले कुछ हफ्तों से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, वह आखिरकार आज सुबह (अमेरिका के लिए) रवाना हो गए. उन्हें एक पूर्ण चिकित्सा टीम के साथ एम्बुलेंस में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ले जाया गया था.'
मनीला से कल कराची में उतरी एयर एंबुलेंस तीन स्थानों पर रुकने के बाद वाशिंगटन डीसी पहुंचेगी.
सिंध प्रांत की सरकार ने एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की और कॉमेडियन शरीफ के इलाज के लिए लगभग चार करोड़ रुपये भी जारी किए. शरीफ और उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद की अपील की थी.