हैदराबाद :बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' का टीजर एक्टर यश के बर्थडे पर यानी कि 8 जनवरी को रिलीज होने वाला था. लेकिन टीजर लीक होने के कारण उसे एक दिन पहले ही रिलीज करना पड़ा.
यश ने एक वीडियो द्वारा फैन्स को टीजर लीक होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने टीजर लीक कर दिया है, लेकिन वह इससे परेशान नहीं हैं. उन्होंने लीक करने वालों को शुभकामनाएं दी.
टीजर रिलीज के कुछ मिनटों में ही टीजर को लाखों बार देखा गया.
'केजीएफ: चैप्टर 2' में अभिनेता संजय दत्त भी हैं, यह उनकी पहली कन्नड़ फिल्म होगी. संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया. सीक्वल में रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी हैं.
केजीएफ की कहानी एक खूंखार अपराधी रॉकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यश द्वारा निभाया गया है, जो कोलार की सोने की खदानों पर राज करना चाहता है.
पढ़ें : 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे सैफ अली खान, अर्जुन और यामी
बता दें कि आने वाली गर्मी में 'केजीएफ: चैप्टर 2' की सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.