दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

PANGA First look out!... कुछ इस अंदाज में नजर आई कंगना - पंगा

मणिकर्णिका की रिलीज के बाद कंगना रनौत ने अगले साल भी रिपब्लिक डे का स्लॉट अपनी फिल्म 'पंगा' के लिए बुक कर लिया है. इस फिल्म में वह कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी. फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बन रही है. इसमें नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा भी अहम किरदार निभा रही हैं.

Pic- Official Instagram Account

By

Published : Mar 8, 2019, 11:54 AM IST

हैदराबाद : इस साल रिपब्लिक डे पर मणिकर्णिका की रिलीज के बाद कंगना रनौत ने अगले साल भी रिपब्लिक डे का स्लॉट अपनी फिल्म 'पंगा' के लिए बुक कर लिया है. इस फिल्म में वह कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी. फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बन रही है. इसमें नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा भी अहम किरदार निभा रही हैं.

Pic- Official Instagram Account


सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कंगना के साथ जस्सी गिल नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया है, जिसमें कंगना और जस्सी हंसते नजर आ रहे हैं. अश्विनी ने सोशल मीडिया पर स्टिल शेयर की और लिखा कि फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.


पहले रिपोर्ट्स थीं कि अश्विनी ने कंगना से 'नो इंटरफियरेंस' क्लॉज साइन करवाया है. हालांकि अश्विनी ने इन खबरों को गलत बताया. उन्होंने कहा, "बतौर डायरेक्टर्स और ऐक्टर्स हमारी खुशी हमारी तारीफ में हैं. मेरे लिए पंगा एक ऐसी स्टोरी है, जिसे मैं सुनाना चाहती हूं. यह स्टोरी मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे इस रोल में सिर्फ कंगना फिट नजर आती हैं. मैं लोगों से दरख्वास्त करती हूं कि जजमेंटल न बनें. जो खबरें उड़ रही हैं वे निराधार हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details