हैदराबाद :टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अब अपने रंग आ रहा है. शो को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला शुरू हो गया है. शो में घरवालों को मिला पहला टास्क में ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. टास्क में बात तू-तू-मैं-मैं हाथापाई तक पहुंच गई. शो के पहले हफ्ते में पहली लड़ाई कंटेस्टेंट जय भानूशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच देखने को मिली.
बहस से हाथपाई पर पहुंची बात
बीते सोमवार से ही जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. पहले दोनों में जमकर बहस हुई और अगले दिन मंगलवार को बात मारपीट तक जा पहुंची. इधर, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश भी टास्क के चलते एक-दूजे पर बरस रही हैं.
टीवी के मशहूर अभिनेता जय भानुशाली एक खुशमिजाज इंसान हैं और वह टीवी पर हमेशा मुस्कुराते ही नजर आए हैं. लेकिन इस रियलिटी शो में जय का गुस्सा देखने को मिल रहा है.