चेन्नई:तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में शुक्रवार एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक सरकारी स्कूल के बाथरूम की दीवार ढह जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए.
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बिल्डिंग कंट्रेक्टर और हेड मास्टर के नाम शामिल हैं. आरोपियो के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. सीएम ने मामले में मृतक के परिजनों को 10 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को तीन लाख रूपए देने की बात कहीं गई है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे हुई और इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह स्कूल तिरूनेलवेली निगम कार्यालय की इमारत के बगल में स्थित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
इस हादसे में मारे गए छात्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए तिरूनेलवेली जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं और घायल छात्रों को तिरूनेलवेली मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.