दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया - Big Boss OTT

फिल्म निमार्ता करण जौहर, जो 'बिग बॉस ओटीटी' की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उन्होंने अपना सबसे बड़ा डर साझा किया है. उनका कहना है कि अपने बच्चों रूही और यश से दूर रहना उनका सबसे बड़ा डर है.

रूही और यश
रूही और यश

By

Published : Aug 2, 2021, 3:44 PM IST

मुंबई : फिल्म निमार्ता करण जौहर, जो 'बिग बॉस ओटीटी' की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उन्होंने अपना सबसे बड़ा डर साझा किया है. उनका कहना है कि अपने बच्चों रूही और यश से दूर रहना उनका सबसे बड़ा डर है. करण ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे बच्चों से दूर रहना मेरा सबसे बड़ा एफओएमओ (डर)है, वे मेरी खुशी का स्रोत हैं. लंबे समय तक उनके आस-पास नहीं रहना. मैं बर्दाशत नहीं कर सकता.

रूही और यश

करण 'बिग बॉस ओटीटी' के छह सप्ताह तक चलने वाले नाटक की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह 8 अगस्त से वूट पर स्ट्रीम होगा. शो की पहली कंटेस्टेंट प्लेबैक सिंगर नेहा भसीन हैं, जिन्होंने 'जग घूमिया', 'स्वैग से स्वागत' और 'नई जाना' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद, शो 'बिग बॉस' सीजन 15 लॉन्च के साथ कलर्स में चला जाएगा, जिसकी मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details