नई दिल्ली : हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन का कहना है कि वह वापस भारत में आना चाहते हैं और फिर से शूटिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि वह भारत में आकर भारतीय अभिनेताओं के साथ काम करना चाहते हैं.
नोलन ने कहा, 'मैं कभी भी बहुत आगे के समय की योजना नहीं बनाता. लेकिन मुझे भारत में एक अद्भुत अनुभव हुआ और मैं निश्चित रूप से यहां वापस आना चाहता हूं और भारतीय अभिनेताओं के साथ भारत में और ज्यादा काम करना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करने वाला हूं.'
बता दें कि ऑस्कर विजेता नोलन 2012 की अपनी वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेस' के कई अहम सीन जोधपुर में फिल्माए थे. इसके अलावा उनकी नई फिल्म 'टेनेट' के कुछ हिस्से मुंबई में फिल्माए गए हैं.