मुंबई : बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर...
बिग बॉस में रविवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. जहां एक तरफ एक एलिमिनेशन के कारण माहौल में गर्मी थी, वहीं शो पर आए मेहमानों ने दर्शकों को खूब लाफ्टर डोज दिया. रविवार को वीकेंड का वार में सलमान के साथ मौजूद थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया.
'बिग बॉस' के वीकेंड का वार में जहां शनिवार को दलजीत कौर घर से बाहर हो गईं, वहीं आज एक और सदस्य बेघर होकर सीधे अपने घर जाएगा. बचे हुए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं रश्मि देसाई और कोएना मित्रा. आज इनमें से कौन जाएगा, पता चल जाएगा.
साथ ही शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सलमान के साथ मस्ती और डांस का तड़का लगाएंगे. इसके बाद वह हर्ष लिंबाचिया और सुनील ग्रोवर के साथ घर के सदस्यों को टास्क देंगे और जज करेंगे. साथ ही दिखेगा सनी लियोनी ऑर्केस्ट्रा का धमाल. इसके अलावा शहनाज गिल और कोएना मित्रा के बीच भी घमासान देखने को मिलेगा.
गलततफहमी का गुब्बारा..
'ये रात और ये दूरी' गाने पर सलमान की एंट्री. डांस करते हुए किया सभी का स्वागत. वह घरवालों को बताते हैं कि वीकेंड्स पर उन्हें अपने लिए पावर पाना बहुत जरूरी है. इसके बाद वह 'गलतफहमी के गुब्बारे' मंगवाते हैं.
चेहरे को जूते से कंपेयर करने की घटना पर सलमान ने माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला को रोस्ट किया. शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ शुक्ला का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ा और कहा कि उन्हें खुद तमीज सीखने की जरूरत है, जबकि वह सभी को तमीज सिखाते हैं.
सिद्धार्थ डे माहिरा शर्मा का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हैं और कहते हैं कि उन्होंने पारस को डेट के लिए गलत चुना. वहीं कोएना मित्रा ने सना यानी शहनाज गिल का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ा। कोएना ने शहनाज को 'सर्वेंट' और अन्य नामों से बुलाया और उस पर सलमान कोएना की क्लास लेते हैं.
आरती कोएना का गुब्बारा फोड़ती हैं और कहती हैं कि कोएना ने उन्हें 'भिखारी' बुलाया था. सलमान बाद में कोएना और बाकी सदस्यों को डिस्कशन के लिए छोड़ देते हैं. घर के अंदर कोएना मित्रा और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच तीखी लड़ाई होती हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
स्टेज पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है। नवाज अपनी आने वाली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को प्रमोट करने आते हैं और फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं।
बिग बॉस के घर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेहमान के तौर पर एंट्री लेते हैं। उनके अलावा हर्ष लिंबाचिया और सुनील ग्रोवर भी सनी लियोनी ऑर्क्रेस्ट्रा के साथ एंट्री करते हैं। घरवाले तीनों के साथ डांस करते हैं।
सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया सनी लियोनी ऑर्क्रेस्ट्रा की शुरुआत करते हैं। गाना गाने के बाद सुनील ग्रोवर एक जादू करके दिखाते हैं और घरवालों को हंसाते हैं।
डांस बेस्ड टास्क
घर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री। हर्ष और सुनील उनसे उनके फेमस डायलॉग बुलवाते हैं। नवाज सनी लियोनी ऑर्क्रेस्ट्रा के जज बनते हैं। डांस बेस्ड टास्क शुरू किया जाता है, जिसमें घर के सदस्य डांस करेंगे। ईनाम स्वरूप जीतने वाले को आटा मिलेगा।
टास्क में शहनाज को पहले बुलाया जाता है और उन्हें भूत की मिमिक्री करने का टास्क दिया जाता है। शहनाज को जीतने पर एक कटोरी आटा दिया जाता है।