दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 13: इस वीकेंड का वॉर पड़ा सब पर भारी, घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट्स - घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 में कल का एपिसोड काफी रोमांचक रहा. अब घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है.

Bigg Boss 13 written updates day 14

By

Published : Oct 14, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:02 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर...

बिग बॉस में रविवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. जहां एक तरफ एक एलिमिनेशन के कारण माहौल में गर्मी थी, वहीं शो पर आए मेहमानों ने दर्शकों को खूब लाफ्टर डोज दिया. रविवार को वीकेंड का वार में सलमान के साथ मौजूद थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया.

'बिग बॉस' के वीकेंड का वार में जहां शनिवार को दलजीत कौर घर से बाहर हो गईं, वहीं आज एक और सदस्य बेघर होकर सीधे अपने घर जाएगा. बचे हुए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं रश्मि देसाई और कोएना मित्रा. आज इनमें से कौन जाएगा, पता चल जाएगा.

साथ ही शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सलमान के साथ मस्ती और डांस का तड़का लगाएंगे. इसके बाद वह हर्ष लिंबाचिया और सुनील ग्रोवर के साथ घर के सदस्यों को टास्क देंगे और जज करेंगे. साथ ही दिखेगा सनी लियोनी ऑर्केस्ट्रा का धमाल. इसके अलावा शहनाज गिल और कोएना मित्रा के बीच भी घमासान देखने को मिलेगा.

गलततफहमी का गुब्बारा..

'ये रात और ये दूरी' गाने पर सलमान की एंट्री. डांस करते हुए किया सभी का स्वागत. वह घरवालों को बताते हैं कि वीकेंड्स पर उन्हें अपने लिए पावर पाना बहुत जरूरी है. इसके बाद वह 'गलतफहमी के गुब्बारे' मंगवाते हैं.

चेहरे को जूते से कंपेयर करने की घटना पर सलमान ने माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला को रोस्ट किया. शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ शुक्ला का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ा और कहा कि उन्हें खुद तमीज सीखने की जरूरत है, जबकि वह सभी को तमीज सिखाते हैं.

सिद्धार्थ डे माहिरा शर्मा का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हैं और कहते हैं कि उन्होंने पारस को डेट के लिए गलत चुना. वहीं कोएना मित्रा ने सना यानी शहनाज गिल का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ा। कोएना ने शहनाज को 'सर्वेंट' और अन्य नामों से बुलाया और उस पर सलमान कोएना की क्लास लेते हैं.

आरती कोएना का गुब्बारा फोड़ती हैं और कहती हैं कि कोएना ने उन्हें 'भिखारी' बुलाया था. सलमान बाद में कोएना और बाकी सदस्यों को डिस्कशन के लिए छोड़ देते हैं. घर के अंदर कोएना मित्रा और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच तीखी लड़ाई होती हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

स्टेज पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है। नवाज अपनी आने वाली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को प्रमोट करने आते हैं और फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं।

बिग बॉस के घर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेहमान के तौर पर एंट्री लेते हैं। उनके अलावा हर्ष लिंबाचिया और सुनील ग्रोवर भी सनी लियोनी ऑर्क्रेस्ट्रा के साथ एंट्री करते हैं। घरवाले तीनों के साथ डांस करते हैं।

सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया सनी लियोनी ऑर्क्रेस्ट्रा की शुरुआत करते हैं। गाना गाने के बाद सुनील ग्रोवर एक जादू करके दिखाते हैं और घरवालों को हंसाते हैं।

डांस बेस्ड टास्क

घर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री। हर्ष और सुनील उनसे उनके फेमस डायलॉग बुलवाते हैं। नवाज सनी लियोनी ऑर्क्रेस्ट्रा के जज बनते हैं। डांस बेस्ड टास्क शुरू किया जाता है, जिसमें घर के सदस्य डांस करेंगे। ईनाम स्वरूप जीतने वाले को आटा मिलेगा।

टास्क में शहनाज को पहले बुलाया जाता है और उन्हें भूत की मिमिक्री करने का टास्क दिया जाता है। शहनाज को जीतने पर एक कटोरी आटा दिया जाता है।

कोएना ने साकी-साकी पर किया डांस

चिट में अगला नाम कोएना मित्रा का आता है। वह सुनील और हर्ष के साथ अपने गाने 'साकी साकी' पर डांस करती हैं। सभी घरवाले उनकी अदाओं पर फिदा हो जाते हैं और तालियां बजाते हैं।

कोएना के बाद सिद्धार्थ डे को बुलाया जाता है और उन्हें शेफाली बग्गा के साथ एक रोमांटिक डांस का टास्क दिया जाता है। दोनों 'कुंडी मत खड़काओ राजा' पर डांस करते हैं। देवोलीना दोनों के डांस को देखकर अपना मुंह छुपा लेती हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी घरवालों से विदा लेते हैं। इसके बाद हर्ष और सुनील बाकी घरवालों को गेम खिलाते हैं। पहले वह आरती और रश्मि को बुलाया जाता है। दोनों को एक रस्सी से बांध दिया जाता है और उन्हें नीचे रखे सेब उठाने होते हैं। इस गेम में कभी रश्मि गिरती हैं तो कभी आरती। काफी फनी टास्क था यह।

अगले गेम के लिए लड़कों की दो टीमें बुलाई जाती हैं। एक टीम में सिद्धार्थ डे और पारस को चुना जाता है और दूसरी टीम में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम। उन्हें सबसे पहले केक से मुंह से चेरी निकालनी होती हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें हाथों के बल चलना है और जबकि उनके पैरों को उनके साथी पकड़ेंगे।



सलमान ने शुरू किया अगला टास्क

सलमान अगले टास्क के लिए पारस,शहनाज और सिद्धार्थ डे का नाम लेते हैं और उन्हें कपड़े बदलकर बाथरूम में बैठने के लिए कहते हैं। उनसे कुछ सवाल किए जाएंगे। पारस से सबसे पहला सवाल सलमान करते हैं। पूछते हैं सबसे अंडरस्टैंडिंह लड़की कौन है, तो वह देवोलीना का नाम लेते हैं। इसी तरह उनसे कई और सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कि क्या लड़कियां उस पर भरोसा कर सकती हैं? घर में कौन सी लड़की बिना मेकअप भी खूबसूरत लगती है? एक सवाल के गलत जवाब में उनपर पहला शावर होता है।

इसके बाद शहनाज की बारी आती है। पहला सवाल-घर में सबसे ज्यादा झूठ कौन बोलता है? इस पर शहनाज पारस का नाम लेती हैं। सवाल का जवाब गलत होने पर उन पर शावर किया जाता है। दूसरा सवाल-घर का हीरो कौन है? इस पर शहनाज पारस का नाम लेती हैं। लेकिन जवाब गलत होने पर फिर से उन पर शावर होता है। तीसरे सवाल के जवाब में भी शहनाज पारस का नाम लेती है। लास्ट सवाल का भी गलत जवाब निकलता है और शहनाज पर फिर से शावर किया जाता है।

सिद्धार्थ डे का नंबर आता है। उनसे सवाल किए जाते हैं। गलत जवाब देने पर उन पर भी शावर किया जाता है।

अब रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच पावर टास्क कराया जाता है। जीतने वाले को पावर कार्ड मिलेगा। सलमान दोनों को टास्क के बारे में बताते हैं। टास्क में दोनों के बीच टाई होता है। क्वीन यानी देवोलीना टाईब्रेकर बनती हैं। देवो रश्मि का पावर कार्ड देते हैं और बताते हैं कि अगर वह बेघर होने से बच जाती हैं तो सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के अगले आदेश तक उनके सेवक होंगे।

सलमान आगे अनाउंस करते हैं कि घर से कौन बेघर होने वाला है। वह नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और कोएना मित्रा में से कोएना का नाम लेते हैं। यानी कोएना मित्रा इस हफ्ते बेघर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं। आगे क्या होगा जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details