दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भूमि पेडनेकर ने जीरो डिग्री में की 'बधाई दो' की शूटिंग - भूमि पेडनेकर फिल्म

भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में शूटिंग लोकेशन से कुछ वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा उन्होंने बताया कि वह जीरो डिग्री सेल्सियस में शूट कर रही हैं.

Bhumi Pednekar shoots for 'Badhaai Do' at Zero degree
भूमि पेडनेकर ने जीरो डिग्री में की 'बधाई दो' की शूटिंग

By

Published : Jan 29, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 5:12 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जीरो डिग्री सेल्सियस में अपनी अगली फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग करती नजर आ रही है.

अपनी साझा की गई एक तस्वीर में भूमि बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'सुमी आज अपना बिस्तर छोड़कर नहीं उठना चाह रही है. हैशटैगसुमीडायरीज हैशटैगबधाईदो 0 (डिग्री सेल्सियस), 4.37 एएम.'

भूमि पेडनेकर का इंस्टाग्राम पोस्ट

गौरतलब है कि फिल्म में अभिनेत्री के किरदार का नाम सुमी है.

भूमि ने सुबह 5.04 बजे एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह गर्मागर्म काफी की चुस्कियों का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं. इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा है, 'क्योंकि आपको जो करना है, आखिर वह करना ही है. मुझे तैयार होना है.हैशटैगसुमीडायरीज.'

भूमि पेडनेकर का इंस्टाग्राम पोस्ट

हालांकि फिल्म की शूटिंग कहां हो रही है, भूमि ने इसका खुलासा नहीं किया.

हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव भी हैं.

पढ़ें : राजकुमार राव ने 'बधाई दो' के लिए बनाई मस्कुलर बॉडी

बता दें कि 'बधाई दो' आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बधाई हो' की सीक्वल है. '

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Jan 29, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details