दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम ने रॉबर्ट डि नेरो की तारीफ में कहे ये शब्द! - anupma wished robert his 76th birthday wish

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने ऑल द वे फ्रॉम हॉलीवुड से अपने दोस्त और बेशक दुनिया के बेहतरीन एक्टर रॉबर्ट डि नेरो को खास अंदाज में बर्थडे विश किया.

anupam

By

Published : Aug 18, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:33 AM IST

मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने दोस्त और दुनिया के ग्रेटेस्ट एक्टर रॉबर्ट डि नेरो को उनके 76वें जन्मदिन पर विश किया.


शनिवार रात को अनुपम ने अपने टवीटर पर हॉलीवुड कल्ट एक्टर रॉबर्ट डि नेरो के साथ अपनी एक फोटो शेयर की.

पढ़ें- अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी, ऋषि कपूर ने किया बुक लॉन्च

एक्टर ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, "मेरे दोस्त और दुनिया के सबसे महान एक्टर रॉबर्ट डि नेरो को फैंटेस्टिक बर्थजे विश. भगवान उनको दुनिया की सारी खुशियां दे. जय हो."

साल के शुरू में, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के एक्टर ने अपना 64वां जन्मदिन न्यू यॉर्क में डि नेरो के साथ मनाया था.डि नेरो और अनुपम ने एक साथ डेविड ओ. रसल द्वारा डायरेक्टेड 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में काम किया है. जो कि 2008 की मैथ्यू क्विक के नोवल का अडेप्टेशन थी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details