मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने दोस्त और दुनिया के ग्रेटेस्ट एक्टर रॉबर्ट डि नेरो को उनके 76वें जन्मदिन पर विश किया.
शनिवार रात को अनुपम ने अपने टवीटर पर हॉलीवुड कल्ट एक्टर रॉबर्ट डि नेरो के साथ अपनी एक फोटो शेयर की.
मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने दोस्त और दुनिया के ग्रेटेस्ट एक्टर रॉबर्ट डि नेरो को उनके 76वें जन्मदिन पर विश किया.
शनिवार रात को अनुपम ने अपने टवीटर पर हॉलीवुड कल्ट एक्टर रॉबर्ट डि नेरो के साथ अपनी एक फोटो शेयर की.
पढ़ें- अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी, ऋषि कपूर ने किया बुक लॉन्च
एक्टर ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, "मेरे दोस्त और दुनिया के सबसे महान एक्टर रॉबर्ट डि नेरो को फैंटेस्टिक बर्थजे विश. भगवान उनको दुनिया की सारी खुशियां दे. जय हो."
साल के शुरू में, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के एक्टर ने अपना 64वां जन्मदिन न्यू यॉर्क में डि नेरो के साथ मनाया था.डि नेरो और अनुपम ने एक साथ डेविड ओ. रसल द्वारा डायरेक्टेड 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में काम किया है. जो कि 2008 की मैथ्यू क्विक के नोवल का अडेप्टेशन थी.