दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ-इमरान स्टारर 'चेहरे' की टली रिलीज डेट - रिलीज डेट

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'चेहरे' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है. फिल्म के रिलीज की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.

Amitabh-Emraan starrer Chehre postponed owing to rising Covid cases
अमिताभ-इमरान स्टारर 'चेहरे' की रिलीज डेट टली

By

Published : Mar 30, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 3:51 PM IST

मुंबई : अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म चेहरे की रिलीज डेट कोविड के बढ़ते मामलों के कारण टाल दी गई है. फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. फिल्म के रिलीज की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.

निर्माता आनंद पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि दर्शक सुरक्षित रहें.

अमिताभ-इमरान स्टारर 'चेहरे' की रिलीज डेट टली

पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने सेट पर चलाई 'टॉय बाइक'

उन्होंने कहा, 'हमारे दर्शकों और प्रशंसकों की स्थिति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जो हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमने अपनी फिल्म चेहरे की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. टीम ने इसे एक शानदार सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं और हम आशा कर रहे हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में सुरक्षित रूप से आए.'

पढ़ें : अगले एक साल तक व्यस्त हैं इमरान हाशमी

फिल्म को रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है और इस में रिया चक्रवर्ती भी हैं. बॉयफ्रेंड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी यह पहली रिलीज होगी.

'चेहरे' में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और सिद्धनाथ कपूर भी हैं.

Last Updated : Mar 30, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details