दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4' का पहला गाना 'एक चुम्मा' रिलीज - akshay kumar

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का पहला गाना 'एक चुम्मा' रिलीज हो गया. गाने में पूरा स्टार कास्ट यूनाइटेड किंगडम की सड़कों पर डांस करते हुए नजर आ रहा है.

Courtesy: ANI

By

Published : Sep 30, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 1:31 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का पहला गाना 'एक चुम्मा' रिलीज हो गया और यह एक अल्ट्रा ग्रूवी और पेप्पी नंबर है. इस गाने में अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और रितेश देशमुख सहित पूरे स्टार-कास्ट को यूनाइटेड किंगडम की सड़कों पर डांस करते हुए देखा गया.

अमेजिंग पिक्चराइज बैकग्राउंड, आइकॉनिक लैंडमार्क और एक्टर्स के वाइब्रेन्ट आउटफिट्स इस गाने को और अधिक आकर्षक बनाते हैं. अरेबिक धुनों पर सेट किए गए गाने में दिख रहा है कि मल्टी स्टार वाली इस फिल्म के एक्टर्स एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. एक शॉट में एक्टर्स भी आपस में किल करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में 6 स्टार हैं, जो मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. यह पार्टी शॉन्ग सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका तांगरी और समीर अंजान द्वारा लिखा गया है और सोहेल सेन द्वारा रचित है.

पढ़ें: 'हाउसफुल 4' ट्रेलर आउट: डबल रोल के साथ लगा कॉमेडी का तड़का

कुछ समय पहले, निर्माताओं ने फिल्म के हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देने वाले ट्रेलर से फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. ट्रेलर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फरहाद सामजी की ओर से निर्देशित फिल्म में 6 स्टार के साथ राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, जॉनी लीवर का नाम शामिल है. इन 6 स्टार्स में अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख और कृति खरबंदा का नाम शामिल है. यह फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है और इसमें 1419 के साथ आज का वक्त यानी 2019 दिखाया जाएगा.

फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होनी है और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मेड इन चाइना' और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' से हो सकता है. बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी हैं और इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details