दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फ्लैट विवाद : कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ वापस ली याचिका - BMC notice

कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा खार में फ्लैट के अंदर अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया है. वह मुंबई नगर निकाय में नियमितीकरण का आवेदन दायर करेंगी.

Actress Kangana withdraws petition against Mumbai Municipal Corporation
फ्लैट विवादः कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ वापस ली याचिका

By

Published : Feb 10, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:30 PM IST

मुंबई :कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा खार वाले फ्लैट के अंदर अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया है. वह मुंबई नगर निकाय में नियमितीकरण का आवेदन दायर करेंगी.

रनौत के वकील बीरेंद्र सराफ ने दिसंबर 2020 में दीवानी अदालत के फैसले के खिलाफ दायर अपील को वापस लेने का अनुरोध किया. उपनगर खार की एक इमारत में तीन फ्लैटों को अवैध रूप से मिलाने पर बृन्हमुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) के नोटिस को चुनौती दी थी लेकिन उनके मुकदमे को दीवानी अदालत ने खारिज कर दिया था.

न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण ने रनौत को अपील वापस लेने की इजाजत दे दी और कहा कि नियमितीकरण के आवेदन को जब तक नगर निकाय सुन नहीं लेता और फैसला नहीं कर लेता तब तक और उसके दो हफ्ते बाद तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए.

न्यायमूर्ति चव्हाण ने कहा, 'अपीलकर्ता (रनौत) को एमसीजीएम के समक्ष चार हफ्तों में नियमितीकरण का आवेदन देने की इजाजत दी जाती है.'

अदालत ने कहा कि निगम कानून के तहत उनके आवेदन पर तेजी से फैसला करे.

अदालत ने यह भी कहा, 'अपीलकर्ता के खिलाफ विपरीत आदेश की सूरत में, बीएमसी द्वारा उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए ताकि अपीलकर्ता अपील दायर कर सके.

बता दें कि शहर के नगर निकाय ने उपनगर खार के ऑर्चिड ब्रीज इमारत में रनौत की मिल्कियत वाले तीन फ्लैटों को कथित अवैध रूप से मिलाने के मामले में अभिनेत्री को मार्च 2018 में नोटिस जारी किया था.

पढ़ें : कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट से की

दिंडोशी की दीवानी अदालत ने पिछले साल दिसंबर में नोटिस के खिलाफ उनका मुकदमा खारिज कर दिया था. इसके बाद रनौत ने उच्च न्यायालय का रुख किया था.

गौरतलब है कि नगर निकाय ने पिछले साल पाली हिल इलाके में स्थित रनौत के बंगले में कथित अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी.

बाद में उच्च न्यायालय ने बीएमसी की कार्रवाई को अवैध तथा दुर्भावनापूर्ण बताया था.

(इनपुट - भाषा)

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details