मुंबईः अभिषेक बच्चन अपकमिंग फिल्म 'बॉब बिसवास' में लीडिंग रोल प्ले करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस फिल्म को बॉलीवुड के किंग खान अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे.
इस फिल्म के जरिए दिया अन्नापूर्णा घोष अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं जो कि बाउन्ड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ कोलैब करके बनाई जाएगी.
इससे अलावा, शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान के साथ सुजॉय घोष और गौरव वर्मा फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खबर शेयर करते हुए लिखा, 'नोमोस्कार! बाउन्ड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ हमारी अपकमिंग फिल्म #बॉब बिसवास की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटमेंट है, @bachchan लीड स्टार हैं और #दिया अन्नापूर्णा घोष द्वारा डायरेक्टेड.'
खुशी से झूम रहे अभिनेता ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी अगली फिल्म अनाउंस करते हुए एक्साइटेड हूं... #बॉब बिसवास. शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा है. अपने कई फेवरेट्स के साथ काम कर रहा हूं.'