मुंबई :कारोबारी तिन बरई की शिकायत के आधार पर शनिवार को बांद्रा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. मुंबई के कारोबारी बरई ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 1.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है.
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2014 में ‘एसएफएल फिटनेस’ कंपनी के निदेशक काशिफ खान ने शेट्टी, कुंद्रा और अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें लाभ कमाने के लिए कंपनी में 1.51 करोड़ रुपये का निवेश करने को कहा.
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे आश्वासन दिया गया था कि ‘एसएफएल फिटनेस’ कंपनी उसे ‘फ्रेंचाइजी’ देगी और पुणे के हडपसर और कोरेगांव में एक जिम और स्पा खोलने के लिए फ्रेंचाइजी देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि बाद में जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे कथित तौर पर धमकी दी गई. ट्विटर पर साझा किए गए एक बयान में, शिल्पा ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि राज और मेरे नाम से प्राथमिकी दर्ज होने पर हैरान हूं. चीजों को स्पष्ट करने के लिए मैं यह कहना चाहती हूं कि एसएफएल फिटनेस, काशिफ खान द्वारा संचालित एक उद्यम है. उन्होंने देश भर में एसएफएल फिटनेस जिम खोलने के लिए ब्रांड एसएफएल के नाम के अधिकार लिये थे. सभी सौदे उसके द्वारा किये गए थे और वह बैंकिंग और दिन-प्रतिदिन के मामलों में हस्ताक्षरकर्ता थे.