हैदराबाद : देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. यह दिन भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है. परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर बहन राखी बांधती है. बदले में उन्हें गिफ्ट दिया जाता है. सोशल मीडिया पर भाई-बहन अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपने फैंस के साथ इस दिन को साझा किया है.
धर्मेंद्र ने एक तस्वीर के साथ लिखा- 'हैप्पी रक्षा बंधन, त्योहार ये, किसी पूजा से कम नहीं।'
एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसे टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कैप्शन दिया- 'कजिन के साथ राखी।'
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भाई और मां के साथ की तस्वीर पोस्ट की और लिखा- 'हैप्पी राखी टू द बेस्ट, लव यू सो मच।'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बचपन की तस्वीर पोस्ट की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपने फैंस को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं. अपने भाई-बहनों के साथ इस पल को संजोएं और खास यादें बनाएं.' इन तस्वीरों में ऐश्वर्या काले कलर के कोट में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथों में गोल्डन घड़ी पहनी है. तस्वीरों में ऐश्वर्या का लुक देखते ही बन रहा है.
हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बलानी से शादी करने वालीं रिया कपूर ने भी राखी पर एक प्यारा सा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने भाई हर्षवर्धन कपूर के साथ तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस मौके पर भाई के प्रति अपना प्यार जताया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने पायलट भाई यशराज रौतेला की तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- आप हमेशा मेरे लिए रहेंगे @yashrajrautela और मैं हमेशा आपके लिए. आप सभी भाइयों और बहनों को #रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, हर गुजरते साल के साथ आपका रिश्ता और मजबूत होता जाए! एक भाई और बहन के बीच प्रेम और बंधन का जश्न मनाने के लिए एक खूबसूरत दिन.
जोया अख्तर ने अपने भाई और फिल्म निर्माता-अभिनेता फरहान अख्तर को सोशल मीडिया के जरिए राखी की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. बता दें कि जोया अख्तर एक फेमस फिल्ममेकर भी हैं.