मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी रचा ली. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया.
यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना. पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने शादी गुपचुप रूप से शादी क्यो रचाई इसके बारे में बातचीत की.
बता दें कि अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में मात्र 20 मेहमानों की मौजूदगी में शादी हुई थी. फिल्म निर्माता आदित्यधर ने यामी गौतम को 2019 की ब्लॉकबस्टर 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में निर्देशित किया था. अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने शादी की तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी. उन्होंने कहा कि उनके जीवन के सबसे खास दिन को निजी रखना उनके लिए आदर्श था.
अभिनेत्री ने पीटीई से बातचीत में बताया कि उनकी शादी बिल्कुल वैसी ही थी जैसा वह चाहते थे. लॉकडाउन नहीं भी होता तो भी हम ऐसे ही और इसी जगह शादी करते. यामी ने कहा कि हम दोनों काफी सिंपल हैं और हमें दिखावा पसंद नहीं है. अभिनेत्री ने अपनी शादी में मां की पुरानी साड़ी और नानी का दिया हुआ दुपट्टा और नथ पहना था. यामी ने बताया कि यह नथ और दुपट्टा उनके लिए बेहद खास, वह हमेशा से इसे अपनी शादी में पहनना चाहती थी.