हैदराबाद:अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने बेहतरीन अभिनय के साथ ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. सोशल साइट्स पर न केवल अपने फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित करती हैं बल्कि आम जीवन में होने वाली समस्याओं को भी अपने फैंस के साथ शेयर करने से नहीं हिचकिचातीं. अभिनेत्री ने अपनी पुस्तक में खुलासा किया कि वह फिल्म निर्माताओं के वापस बुलाने का इंतजार करती रही, जबकि उन्हें खुद फोन करना चाहिए था.
नीना ने अपनी बायोग्राफी में लिखा कि कैसे फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ काम करने का मौका सिर्फ इसलिए गंवा दिया क्योंकि उन्हें वापस नहीं बुलाया. एक समाचार पत्र से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'यह किसी भी उद्योग की तरह है, आप खेल के नियमों को जाने बिना किसी इंडस्ट्री में प्रवेश नहीं कर सकते, जैसा कि मैंने कहा, शेखर कपूर ने वापस नहीं बुलाया क्योंकि मुझे लगा कि उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे वापस बुलाएंगे. अभिनेत्री ने कहा कि उस दौरान कोई मुझे सलाह देने वाला नही था, नही तो मैं मौका नही छोड़ती.
अभिनेत्री ने कहा कि बाद में, मुझे सलाह दी गई कि एक सप्ताह में कॉल करने के लिए लोगों के नाम लिख लें, और हर दिन कम से कम 10 कॉल करें, और जब तक प्रतिक्रिया न मिले कॉल करते रहें. वही, अभिनेत्री ने कहा कि इनसब चीजों के बारे में मुझे जानकारी नही थी.