हैदराबाद: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड पर वीरेन्द्र सहवाग और मोहम्मद कैफ पहुंचे. कैफ कपिल के इस फेमस शो पर पहली बार आए जबकि वीरेन्द्र सहवाग इससे पहले कई बार शो पर आ चुके हैं.
इस शो के प्रोमो वीडियो में कपिल एक बार फिर इंग्लिश को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार खुद का नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के लिए बोलते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने सहवाग को याद दिलाते हुए कहा कि एक बार उन्होंने कहा था कि उनके साथी क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसों ने अपनी-अपनी वाइफ से शादी इसीलिए की कि उनकी इंग्लिश अच्छी हो सके.
उन्होंने कहा, 'वीरू भाई ने पिछली बार बड़ा अच्छा जडवाब दिया. वो कहते हैं, देखो मैं या भज्जी या युवी हम लोगों ने ऐसी लड़कियों से शादी की जिसकी वजह से हमारी इंग्लिश इम्प्रूव हो सके।' इस पर सहवाग ने टोकते हुए कहा- उनमें से कपिल पाजी भी एक थे.