दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विराट ने अनुष्का के साथ शेयर की तस्वीर, यूजर बोला- 'भाई थोड़ा क्रिकेट भी खेल लिया करो'

विराट कोहली इन दिनों परिवार संग छुट्टियां बिता रहे हैं. कोहली ने भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज से ब्रेक ले रखा है और वह पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे. कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर को एक्ट्रेस के फैन काफी पंसद कर रहे हैं.

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की तस्वीर
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की तस्वीर

By

Published : Nov 21, 2021, 2:14 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दोनों कपल्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जहां कैप्टन कोहली चश्मे में उत्सुकता भरी नजरों से देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा भी कुछ इसी अंदाज में नजर आ रही हैं. कोहली ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'माई रॉक.' इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर की हार्ट इमोजी भी लगाई है.

विराट अनुष्का के इस तस्वीर पर उनके प्रशंसक भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो कई विराट की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस खूबसूरत जोड़े को शुभकामनाएं'

एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई थोड़ा क्रिकेट भी खेलो, बहुत ज्यादा बेइज्जती हो रही है. एक यूजर ने लिखा- सर आप अगर दोबारा कैप्टन नहीं बने तो हम सब प्रोटेस्ट करेंगे.

बता दें भारतीय कप्तान इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. दरअसल कोहली बीते काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2021 से भारतीय अभियान के समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के साथ जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला एवं पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया गया है.

गौरतलब है कि किक्रेटर विराट कोहली ने अनुष्का से साल 2017 में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. वहीं इसी साल दोनों की एक बेटी हुई है, जिसका नाम 'वामिका' रखा गया है.

ये भी पढ़ें:अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- आप हैं तो...

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर प्रोड्यूसर कदम रखा. अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 'बुलबुल', और अनुष्का की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पाताल-लोक' नेटफिलक्स पर रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें:अनुष्का शर्मा ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, पति विराट भी हुए रोमांटिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details