हैदराबाद :एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली इसी साल जनवरी में पैरंट्स बने हैं. बिटिया का नाम उन्होंने वामिका रखा है .और इन दिनों दोनों की लाइफ बेटी के इर्द-गिर्द ही कट रही. विराट कोहली ने बताया कि अनुष्का के साथ अब वक्त बिताने के लिए वे किस तरह से मौका निकालते हैं.
बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली अपने टेस्ट सीरीज़ को लेकर इंग्लैंड पर हैं और जब-तब फ्रेंड्स व फैमिली के साथ वक्त बिताते भी नजर आ जाते हैं.हालांकि यह पहली बार है जब वामिका अपने पैरंट्स के साथ टूर पर है.
एक अखबार में छपी खबर की मुताबिक विराट ने अपने इंटरव्यू के दौरान दिनेश कार्तिक को बताया कि उनका शेड्यूल अब उनकी बेटा के इर्द-गिर्द घूमता रहता है. विराट ने बताया कि सबसे जरूरी काम बेटी को सुलाना होता है और उसके सोते ही वह और अनुष्का कॉफी का मजा उठाते हैं और फिर तुरंत बेटी के कमरे में फिर से लौट आते हैं.
विराट ने बताया कि ये छोटे कॉफी ब्रेक्स ही हैं जब वह अनुष्का के साथ वक्त बिता पाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अपने पैरंट्ल ड्यूटीज़ निभाने के बाद वे सड़क पर टहलने निकलते हैं, जो एक ऐसी लग्ज़री है जिसे वे इंडिया में मिस करते हैं. उन्होंने कहा, 'सड़क पर चलना हम दोनों के लिए संभवत: सबसे रिलैक्सिंग चीज है. लाइफ में किसी चीज से शिकायत नहीं कर सकता, लेकिन हमें अजस्ट करना पड़ता है. इंडिया में सड़क पर टहलने के लिए निकलना अब सपने में भी संभव नहीं. इस बारे में कभी ख्याल भी नहीं आता.
ये भी पढ़ें :प्रियंका, कैटरीना, आलिया के साथ फिल्म 'जी ले जरा' बनाएंगे फरहान अख्तर