दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वीडियो: 5 लाख हर महीने होगा फायदा, 85 लाख करना होगा निवेश, शिल्पा की मां का ऐसा था बिजनेस प्लान - शिल्पा शेट्टी केस

लखनऊ में ज्योत्सना चौहान द्वारा दर्ज कराए गए 1.36 करोड़ रूपये की ठगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ज्योत्सना ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनके साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई है.

शिल्पा की मां का ऐसा था बिजनेस प्लान
शिल्पा की मां का ऐसा था बिजनेस प्लान

By

Published : Aug 10, 2021, 4:47 PM IST

लखनऊ:राजधानी के विभूतिखंड थाना में ज्योत्सना चौहान द्वारा दर्ज कराए गए 1.36 करोड़ रूपये की ठगी के मुकदमे में पूर्वी जोन की एक विशेष टीम रविवार को मुम्बई शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी का बयान दर्ज करने गई थी. इस मामले पर ज्योत्सना यादव ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने किस तरह से उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की गई है उसके बारे विस्तार से बताया है. ज्योत्सना ने बताया कि उनसे निवेश के नाम पर हर महीने 5 लाख रुपये का फायदा होने का लालच दिया गया था.

ज्योत्सना चौहान ने जारी किया वीडियो
ज्योत्सना चौहान ने बताया कि उनकी साल 2019 में अयोसिस कंपनी की निदेशक किरण बाबा से हुई थी. उन्होंने खुद को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का करीबी बताते हुए अयोसिस कंपनी के प्रजेंटेशन दिखाए थे. उन्होंने कहा कि अगर वह इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेती हैं तो उनको हर महीने 5 लाख रुपये का फायदा होगा. आरोप है कि किरण बाबा ने उनको कहा था कि इस कंपनी में पूनम झा, इशरफील धरमजवाला, विनय भसीन, आशा और अनामिका चतुर्वेदी भी शामिल हैं. ज्योत्सना का आरोप है कि किरण बाबा ने कहा था कि इस कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने में कुल 85 लाख रुपये ही निवेश करना होगा. इसके बाद केवल आपका ही फायदा होगा. आरोप यह भी है कि किरण बाबा ने ज्योत्सना से कहा था कि इस कम्पनी का उद्घाटन करने खुद फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आएंगी.

ये भी पढ़ें :करीना कपूर ने शेयर की दूसरे बेटे की झलक, भाई को निहारते दिखाई दिए तैमूर

ज्योत्सना चौहान का कहना है कि उन्होंने किरण बाबा की बातों का विश्वास करते हुए एक दुकान किराये पर ली थी. उस दुकान में किरण बाबा के द्वारा ही सामान भिजवाया गया था, लेकिन उस सामान का पैसा कीमत से ज्यादा वसूला गया है. आरोप है कि जिस सामान की कीमत 5 हजार रुपये थी, उसका बिल 15 हजार का बनाकर भेजा जाता था. आरोप है कि कंपनी के निदेशक द्वारा दुकान पर उनकी कंपनी के कर्मचारियों को लगाया गया था लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उस दुकान पर कब्जा कर लिया गया था. इन्हीं सब बातों को लेकर ज्योत्सना ने अपने साथ हुई 1.36 करोड़ रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें :करीना कपूर ने दूसरे बेटे का नाम रखा 'जहांगीर', तैमूर नाम रखने पर हुआ था बवाल

इस संबंध में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन का कहना है कि कंपनी के निदेशक किरण बाबा को नामजद करते हुए ज्योत्सना चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे की विवेचना तेज करते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस केस में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी का भी जिक्र था, इसलिए उनकी भूमिका को देखते हुए एक टीम मुम्बई उनका बयान दर्ज करने के लिए भेजी गई. वह टीम सोमवार की शाम वापस आ गई है. उस टीम के साथ आज समीक्षा की जाएगी और इस घटना में अन्य जो लोग शामिल हैं उनका भी बयान दर्ज किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details