हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को आपने अब तक फिल्मों में स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन अब विक्की रियल लाइफ में कमाल दिखाने को तैयार हैं. दरअसल, विक्की, बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अजय देवगन के बाद अब अगला नाम विक्की कौशल का है, जो बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर ट्रिप नजर आएंगे. विक्की कै एक फैन ने उनकी खिंचाई की है और कटरीना के साथ शादी के पहले इसे बैचलर पार्टी का शानदार तरीका बताया है. इस एडवेंचरस शो में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लेकर पूरे देश को हैरान कर दिया था.
हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस अडवेंचरस ट्रिप की जानकारी दी है. विक्की ने इस पोस्ट में लिखा है, 'लाइफ का सबसे बड़ा एडवेंचर और वो भी किसी और के साथ नहीं बल्कि सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ, चलिए देखते हैं कि बेयर ग्रिल्स ने मेरे लिए क्या प्लान किया हुआ है. शो इन टू द वाइल्ड का प्रीमियर 12 नवंबर को होगा.'
अभिनेता को पोस्ट शेयर करते ही उनके फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा दिए. एक फैन ने लिखा- काफी डिफरेंट तरीका है ये बैचलर पार्टी मनाने का। एक अन्य ने लिखा- शादी के पहले सारे अडवेंचर कर लो।