हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky-Katrina Wedding ) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिये. विक्की और कैटरीना की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. वहीं, मेहमानों पर भी कई तरह की पाबंदिया थीं, जिन्हें उन्हें मानना था, ताकि शादी के कार्यक्रम की फोटो और वीडियो लीक न हो. एक तरफ जहां विक्की और कैटरीना के वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब गेस्ट रूम का इनसाइड वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
कैटरीना की ननद ने शेयर किया वीडियो
शादी में विक्की कौशल की कजिन डॉ उपासना वोहरा और उनके पति अरुणेंद्र कुमार भी शामिल हुए थे. ऐसे में अब शादी पूरी होने के बाद अरुणेंद्र कुमार ने अपने वीडियो ब्लॉग में अपनी आखिरी दिन की जर्नी दिखाई है. अरुणेंद्र ने 11 दिसंबर को यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने उस शाही कमरे की झलक दिखाई है, जिस में मेहमानों को रोका गया था.
उपासना वोहरा और अरुणेंद्र कुमार ने अपने वीडियो में मेहमानों को दिए गए कमरों की झलक दिखाई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बड़ा सा शाही बेडरूम है और साथ ही साथ चेंजिंग रूम भी शामिल हैं. इसके साथ ही वीडियो में दोनों ने वॉशरूम भी दिखाया. उपासना और अरुणेंद्र बता रहे हैं कि वॉशरूम में मोशन-सेंसर टॉयलेट सीट लगी है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है.