दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना- विक्की की शादी के पहले तैनात किए गए वॉलंटियर्स, रजवाड़ा स्टाइल में सजाया जा रहा भव्य मंडप - Katrina Kaif Wedding Venue Decorating In Rajwada Style

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky And Katrina Kaif Wedding) की शादी को लेकर होटल सिक्स सेंस के अंदर और बाहर सजावट का कार्य भी शुरू हो चुका है. होटल के अंदर भव्य मंडप बनाया जा रहा है. इन सब के बीच आज यानि 4 दिसंबर को शादी की लोकेशन कब्जे में ले ली गई. वहां के सभी कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया गया है.

Vicky And Katrina Kaif Wedding
कैटरीना- विक्की कौशल

By

Published : Dec 4, 2021, 8:05 PM IST

हैदराबाद: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky And Katrina Kaif Wedding) 9 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें कई बॉलीवुड सितारों के नाम भी शामिल है. 9 दिसंबर को होने वाली शादी का वेन्यू सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट है, लेकिन कार्यक्रम के पहले ही शनिवार यानि 4 दिसंबर को शादी की लोकेशन कब्जे में ले ली गई. वहां के सभी कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया गया है.

दरअसल, कैटरीना और विक्की कौशल की शादी मानों बुलेट प्रूफ स्टाइल में हो रही है. न तो वहां गेस्ट अपना फोन ले जा सकते हैं और न ड्रोन से वहां की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जो मेहमान जाएंगे वो भी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे, उसके बिना उन्हें एंट्री भी नहीं मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को मुंबई से एक मैनेजमेंट टीम वेन्यू पर पहुंची. वहां सभी कर्मचारियों को होटल के बाहर कर दिया. कहा कि शादी होने तक ये स्टाफ यहां काम नहीं करेंगे. सवाल ये उठता है कि अब वहां काम कौन करेगा? तो बता दें कि मैनेजमेंट टीम ने होटल के अंदर अपने वॉलंटियर्स तैनात कर दिए हैं.

वही, अब 10 दिसंबर तक काम करेंगे. मैनेजमेंट टीम का के मुताबिक, कार्यक्रम होने तक होटल में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल शादी के दौरान आने वाले 120 मेहमानों को ही होटल में एंट्री दी जाएगी. शादी में वीडियो और फोटो के लिए इंटरनेशनल फटॉग्रफर मारिया टेस्टिनो को हायर किया गया है. सवाई माधोपुर का पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिहाज से भी पुलिस फोर्स एक्टिव मोड पर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर होटल सिक्स सेंस के अंदर और बाहर सजावट का कार्य भी शुरू हो चुका है. होटल के अंदर भव्य मंडप बनाया जा रहा है. रजवाड़ा स्टाइल में संपूर्ण मंडप को तैयार किया जा रहा है और इसे आलीशान रुप दिया जा रहा है.इसी रजवाड़ा स्टाइल के मंडप में कटरीना कैफ और विक्की कौशल सात फेरे लेंगे.

ये भी पढ़ें:शादी से पहले कैटरीना कैफ ने क्यों हायर किया पंजाबी प्राइवेट ट्यूटर? जानें

बता दें कि 7 दिसंबर को मेहंदी का कार्यक्रम होने वाला है व 8 दिसंबर को संगीत का कार्यक्रम होगा. 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधेगे. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तारीख नजदीक आने के साथ ही अब होटल को पूरी तरह मुंबई से आई मैनेजमेंट कमेटी ने अपने अधीन ले लिया है.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के तीन पंडित कराएंगे विक्की-कैटरीना की शादी, ठहरने के लिए देंगे इतने लाख!

ये भी पढ़ें:जिम के बाहर दिखीं कैटरीना कैफ, शादी के लिए इंडिया पहुंचे एक्ट्रेस के भाई, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details