मुंबई :अभिनेता वरुण धवन ने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग खत्म होने वाली है, बस एक काम बचा हुआ है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह शीशे के सामने लंबे बाल और दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं.
अभिनेता ने लिखा है, 'आखिरी दिन अगले 24 घंटों में 'भेड़िया' के कुछ आखिरी मुख्य दृश्यों को फिल्माया जाएगा. चूंकि हमें फिल्म से जुड़े किसी भी दृश्यों की तस्वीर को जारी करने की इजाजत नहीं दी गई. इसलिए यह आखिरी बार है जब मैं आईने के सामने आया और कुछ समय के लिए रूककर कहा कि मेरे निर्देशक ने मुझमें जो कुछ बदलाव किए हैं, उन्हें अलविदा कहने का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें :'अपना समय भी आएगा' में मेघा रे के किरदार का होगा मेकओवर