दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भेड़िया' की शूटिंग आई नजदीक, वरुण धवन ने लंबे बालों को कहा गुडबाय - bhediya movie

अभिनेता वरुण धवन ने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग खत्म होने वाली है, बस एक काम बचा हुआ है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं,

Varun Dhawan
वरुण धवन ने लंबे बालों को कहा गुडबाय

By

Published : Jul 9, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 9:12 AM IST

मुंबई :अभिनेता वरुण धवन ने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग खत्म होने वाली है, बस एक काम बचा हुआ है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह शीशे के सामने लंबे बाल और दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं.

अभिनेता ने लिखा है, 'आखिरी दिन अगले 24 घंटों में 'भेड़िया' के कुछ आखिरी मुख्य दृश्यों को फिल्माया जाएगा. चूंकि हमें फिल्म से जुड़े किसी भी दृश्यों की तस्वीर को जारी करने की इजाजत नहीं दी गई. इसलिए यह आखिरी बार है जब मैं आईने के सामने आया और कुछ समय के लिए रूककर कहा कि मेरे निर्देशक ने मुझमें जो कुछ बदलाव किए हैं, उन्हें अलविदा कहने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें :'अपना समय भी आएगा' में मेघा रे के किरदार का होगा मेकओवर

यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 में रिलीज होने वाली है.

(इनपुट-आईएनएस)

Last Updated : Jul 9, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details