दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' अगले साल नवंबर में होगी रिलीज, पोस्टर जारी - वरुण धवन की फिल्म भेड़िया

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म भेड़िया अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्मता दिनेश विजन ने इसकी जानकारी देते हुए फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है.

फिल्म भेड़िया का पोस्टर
फिल्म भेड़िया का पोस्टर

By

Published : Nov 25, 2021, 4:03 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया ( Film Bhediya) अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता दिनेश विजन (Dinsh Vijan) ने गुरुवार को फिल्म रिलीज होने की घोषणा की.

हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक (amar kaushik) के द्वारा किया जा रहा है, इससे पूर्व उन्होंने फिल्म बाला (film Bala) का निर्देशन किया है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट नीरेन भट्ट ने लिखी है. भट्ट को वेब सीरीज असुर (Web series asur) और मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाना जाता है. भेड़िया के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म रिलीज की नयी तारीख और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया.

फिल्म के पोस्टर में लिखा है आइए अगले साल इसी तारीख को मिलते हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस साल मार्च में अरुणाचल प्रदेश के जीरो शहर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. फिल्म के निर्माता दिनेश विजन की स्त्री और रूही के बाद हॉरर-कॉमेडी श्रेणी की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के लिए हॉलीवुड के स्टूडियो मिस्टर एक्स की सेवा ली गई है.

ये पढ़ें: क्या सात फेरों से पहले कैटरीना-विक्की कौशल अगले हफ्ते करने वाले हैं कोर्ट मैरिज?

विजन ने कहा जब से हमने भेड़िया की पटकथा पर काम शुरू किया तब से हमें पता था कि हमारी फिल्म के लिए मिस्टर एक्स स्टूडियो की विशेषज्ञता की जरूरत है. निर्माताओं ने पहले फिल्म का टीजर जारी किया था. जिसमें एक आदमी को भेड़िये में बदलते दिखाया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details