दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, बैकलैस टॉप में दिखीं

बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन स्‍टायल की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपनी बैकलेस ड्रेस की वजह से चर्चाओं में हैं.

फोटो - उर्फी जावेद, पापाराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम से
फोटो - उर्फी जावेद, पापाराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम से

By

Published : Sep 24, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 12:13 PM IST

हैदराबाद:टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में खूब धमाल मचाया. वो अपने कमाल के फैशन सेंस की वजह से घर में छाई रहीं. शो खत्म होने के बाद भी उर्फी चर्चा में बनी हुई है. आए दिन उर्फी अपने ऑउटफिट को फ्लॉन्ट करते देखी जाती हैं. ऐसे में एक बार फिर उर्फी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका फैशन स्टाइल काफी हटकर और सिजलिंग है.

गुरुवार को उर्फी को स्पॉट किया गया. इस दौरान का उर्फी लुक वायरल है. वो शॉर्ट स्कर्ट में नजर आईं. उन्होंने शिमरी आउटफिट कैरी किया. इसी के साथ उन्होंने अपनी बैक भी फ्लॉन्ट की. उर्फी की ये ड्रेस चर्चा में बनी हुई है. उनकी ड्रेस से शॉर्ट दुप्ट्टा भी अटैच था, जिसे उन्होंने सिर पर कैरी किया. इस लुक को उन्होंने हाई बन और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया. उर्फी का मेकअप भी हाईलाइट प्वॉइन्ट रहा. उन्होंने न्यूड लिप्स्टिक यूज की. साथ ही अंडर आई व्हाइट कलर के कंसीलर से हाईलाइट किया.

कुछ दिनों पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर वो ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस ड्रेसिंग सेंस की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. बता दें कि उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था, लेकिन शो में उनकी जर्नी बहुत ज्यादा दिन नहीं चली. बिग बॉस बाहर निकलने के बाद से ही उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में हैं.

फोटो - उर्फी जावेद, पापाराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम से

बीते दिनों एयरपोर्ट के बाहर की उर्फी जावेद की ये तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई थी. पापाराजी विरल भयानी ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में वो चेक्ड पैंट्स और क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं. वीडियो क्लिप में उर्फी ने पैंट की बटन और जिप दोनों ही खोल रखी थी. वो पापाराजी को अपने अंदाज में पोज दे रही थीं. अब उनकी ये आउटफिट स्टाइलिंग कुछ लोगों को अच्छी लगी तो कई लोगों ने बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें :VIDEO: Rhea Chakraborty पिता संग पहुंचीं बैंक, कैमरामैन को देख किया ऐसा

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस के अलावा उर्फी को बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ए मेरे हम सफर जैसे शोज में देखा गया.

ये भी पढ़ें :बॉलीवुड के 8 कपल्‍स जिनकी 'शादी' के लिए पलक बिछाए बैठे हैं फैंस

Last Updated : Sep 24, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details