दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Dhamaka Trailer: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' का ट्रेलर हुआ रिलीज - फिल्म धमाका नेटफ्लिक्स पर रिलीज

कार्तिक आर्यन को फिल्म धमाका नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का टेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

By

Published : Oct 19, 2021, 2:18 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता कार्तिक आर्यन अब उन अभिनेताओं की लिस्ट में आ गए हैं. जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है. कार्तिक आर्यन को फिल्म धमाका नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है उनका ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है.

इंटेंस, ग्रिपिंग और हार्ड-हिटिंग, कार्तिक आर्यन हार्डबॉल पत्रकार अर्जुन पाठक के रूप में डिजिटल स्पेस में धमाल मचा रहे है. राम माधवानी द्वारा निर्देशित ‘धमाका’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने प्रशंसकों स्तब्ध कर दिया है.

दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक कुछ समय से रोमांटिक-कॉमेडी स्पेस पर राज करते आये है, वहीं ‘धमाका’ उनके करियर का एक टर्निंग पॉइंट है जिसने उनके करियर ग्राफ में एक नया डायमेंशन जोड़ दिया है.

कार्तिक के भीतर पहले कभी नहीं देखे गए कलाकार को सामने लाते हुए, ट्रेलर ने दर्शकों को हर उस चीज़ की एक झलक दी है जो आपको फ़िल्म में देखने मिलेगी और उन्हें अभिनेता के एक नए पहलू से भी परिचित करवाया है. ट्रेलर को देखते हुए, ‘धमाका’ कार्तिक आर्यन के सूक्ष्म परफॉर्मेंस द्वारा समर्थित कंटेंट का एक आकर्षक पीस है.

अभिनेता ने अपने करैक्टर में ढलने के लिए इंटेंस तैयारी की है. ‘धमाका’ में कार्तिक एक सनकी पूर्व न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहे है, जिसे उसके रेडियो शो पर एक अलार्मिंग कॉल आता है और उसे करियर में वापसी का मौका दिखाई देता है, हालांकि, इससे उसे अपने विवेक की कीमत चुकानी पड़ सकती है.

एक सॉलिड इम्पैक्ट पैदा करते हुए, ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है जहाँ प्रशंसक ने कार्तिक के अनुभवी चित्रण की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है. ट्रेलर में अभिनेता के लुक को बहुत सराहना मिल रही है और इसी तरह उनके अभिनय में भी बदलाव आया है.

कोरियन फिल्म की है ऑफिशियल रीमेक

‘लुका-छुपी’ फेम एक्टर ने सोशल मीडिया पर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि कल होगा धमाका, धमाका का ट्रेलर कल रिलीज होगा. इस फिल्म का इंतजार कार्तिक के फैन बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में आकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कार्तिक आर्यन ने परिणीति चोपड़ा पर क्यों लगाया ये इल्जाम?

ये फिल्म राम माधवानी द्वारा निर्देशित है. ये एक कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव’ की ऑफिशियल रीमेक है. कार्तिक इसमें एक पत्रकार की भूमिका में हैं जिसका नाम अर्जुन पाठक है. इसमें कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष और विश्वजीत प्रधान भी काम कर रहे हैं. फिल्म धमाका राम माधवानी फिल्म्स, आरएसवीपी मूवीज, लोट्टी कल्चरवर्क्स, लायनगेट्स फिल्म्स और ग्लोबल गेट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:महिला पायलट के साथ कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर, फिल्ममेकर बोले-'उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details