हैदराबाद : ओटीटी पर वेब सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. ओटीटी रिलीज होने वाली हैं ऐसी वेब सीरीज जो पहले अपना जादू चला चुकी हैं. अब उनका दूसरा सीजन या दमदार कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिल पर राज करने के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरे लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के मनोरंजन का अंतिम स्रोत रहा है और इस नए माध्यम पर ढेर सारा कंटेंट उपलब्ध हैं. इसीलिए दर्शकों का मनोरंजन चलता रहेगा. फिल्हाल कुछ दिलचस्प वेब सीरीज की अनाउंसमेंट हो चुकी है.
कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) 2
कोटा फैक्ट्री साल 2019 में आई थी. कोटा के नाम से ही जाहिर है ये वेब सीरिज कोटा स्थित कोचिंग क्लासेस, पढ़ाई का बोझ, माता पिता की उम्मीदें और बच्चों की महत्वाकांक्षाओं पर बेस्ड थी. घर छोड़ कर कोटा पढ़ने गए बच्चों की कहानी एक बार फिर दमदार वापसी के लिए तैयार है.
जामताड़ा सीजन 2 (Jamtara)
लो बजट में बनी ये वेब सिरीज अपने हर किरदार के साथ दर्शकों के दिल पर छा गई थी. फोन फ्रॉड के जरिए बच्चों को किस तरह लूटा जाता है उस पर आधारित थी पहली जामताड़ा. जो एक ऐसे मोड़ पर आकर खत्म होती है कि लोग खुद ब खुद दूसरे सीजन का शिद्दत से इंतजार करते हैं. अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इसका दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है.