दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने फ्लाइंग किक का शेयर किया वीडियो, बार बार देख रहे फैंस - Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फ्लाइंग किक करते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने इसके साथ कैप्शन लिखा, जैसा करोगे वैसा ही मिलेगा, टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

By

Published : Oct 18, 2021, 8:44 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्मों में अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं. वह आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने वर्कआउट सेशन के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर फ्लाइंग किक करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. उनके इस वीडियो को देखकर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी इम्प्रेस हो गई हैं.

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फ्लाइंग किक करते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने इसके साथ कैप्शन लिखा, जैसा करोगे वैसा ही मिलेगा, टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने कॉमेंट सेक्शन में फायर इमोजी बनाया है और उनकी मां आयशा श्रॉफ ने कॉमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी बनाए हैं. इसके साथ ही तमाम सिलेब्स ने वीडियो पर कॉमेंट किया है.

टाइगर श्रॉफ ने इससे पहले अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपनी अलग-अलग तस्‍वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनका 'नो मेक अप' लुक दिशा पाटनी ने किया है। टाइगर श्रॉफ ने अपने चेहरे के क्‍लोजअप शॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, 'अच्‍छा लगा लेकिन बाद में डिलीट हो सकता है... दिशा पाटनी के द्वारा 'नो मेक अप मेक अप लुक।'

ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के 'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज

वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अब फिल्म 'हीरोपंती 2' में तारा सुतारिया के साथ काम करते दिखाई देंगे. टाइगर श्रॉफ फिल्म गनपथ में कृति सैनन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास फिल्म 'बागी 4' भी है। वह आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें:मानुषी छिल्लर ने शेयर की पेरिस वेकेशन की फोटो, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details