दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 'वन्दे मातरम' गाने पर हवा में यूं किया सैल्यूट - टाइगर श्रॉफ वीडियो

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो हवा में कलाबाजियां दिखा रहे हैं. टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

गाने पर हवा में यूं किया सैल्यूट
गाने पर हवा में यूं किया सैल्यूट

By

Published : Aug 13, 2021, 8:18 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के टैलेंट से तो दुनिया वाकिफ है. एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक एक्टर ने अपने हर एक अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया है. अब एक्टर ने एक और फील्ड में अपना डेब्यू कर लिया है. एक्टर टाइगर श्रॉफ अब सिंगर भी बन गए हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गाना देश को समर्पित किया है. टाइगर का गाना वन्दे मातरम अब रिलीज हो गया है. वही, उन्होंने अब इसी गाने पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हवा में कलाबाजियां दिखा रहे हैं. टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो 'वन्दे मातरम' गाने पर अनोखे अंदाज में स्टंट कर रहे हैं. उन्होंने जितनी आसानी से यह स्टंट किया है उसे देख कहा जा सकता है टाइगर खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. टाइगर ने इस रील को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: 'वन्दे मातरम पर आप लोग जो भी रील बना रहे हैं उसे मैं देख और पसंद कर रहा हूं.' टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :'घटिया' बिल्डिंग में रह रही थी राखी, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा युवक फिर...

गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुए टाइगर श्रॉफ के 'वन्दे मातरम' गाने को दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब जल्द ही 'गणपत' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी.

इस फिल्म का निर्माण वशु भगनान, पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी मिलकर कर रही है. पहली बार नहीं जब दोनों स्टार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले भी दोनों 'हीरोपंती' में नजर आ चुके हैं. वहीं अब एक्टर की दूसरी फिल्म 'हीरोपंती 2' का भी एलान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details