हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दी है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.
फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है. इस पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, हीरोपंती 2 के आखिरी शेड्यूल के लिए शूट करने का वक्त आ गया है. तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म ‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है. वहीं ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. अहमद खान के निर्देशत में बनी इस फिल्म का निर्मात साजिद नाडियाडवाला के बैनर तेल किया जा रहा है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.