हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपने फैंस के बीच नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर बीते काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म शहीद उधम सिंह को लेकर सुर्खियों में हैं. विक्की कौशल की ड्रीम प्रोजेक्ट 'सरदार उधम सिंह' का टीजर रिलीज हो गया है.
राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के बाद विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ के टीजर का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते सरदार उधम सिंह का टीजर फैंस के लिए शेयर किया है. इस टीजर में विक्की कौशल की झलक एक फोटो के जरिए फैंस को देखने को मिल रही है. टीजर में एक शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक सुनाई दे रहा है.
टीजर में केवल इतना दिखाया गया है कि सरदार उधम सिंह का पासपोर्ट तैयार किया जा रहा है. फैंस को अभी पूरी तरह से एक्टर का लुक देखने को नहीं मिला है. टीजर को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा है कि शहीद भगत सिंह की जयंती पर, मुझे उनके सहयोगी- सरदार उधम सिंह- एक आदमी, कई उपनाम, एक मिशन की कहानी लाते हुए गर्व हो रहा है.
इस अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. फैंस को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है. टीजर देखकर फैंस अब इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं.
कब होगी फिल्म रिलीज
वैसे हाल ही में खबर भी आई थी कि मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का आखिरकार फैसला ले ही लिया है. यही कारण है कि फिल्म अब सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म सरदार उधम सिंह दशहरा वीकेंड के दौरान थिएटर की जगह एमेजॉन प्राइम वीडियो पर पेश की जाएगी. फिलहाल रिलीज की तारीख 16 अक्टूबर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: राज कुंद्रा के बारे में सवाल पूछने पर शिल्पा शेट्टी, बोलीं- 'मैं...हूं क्या?'
टीजर में ऐसे दिखें एक्टर
यह दस्तावेज असल में भारत का पासपोर्ट है, जिसमें सरदार उधम के अवतार में विक्की कौशल का फोटो लगाया जाता है. आगे सीन में अन्य पासपोर्ट पर फोकस शिफ्ट होता है. ऐसे में अलग-अलग नाम- उदे सिंह, फ्रैंक ब्राजील, शेर सिंह... और फिर उधम सिंह नजर आते हैं. टीजर में यह भी बताया गया है कि फिल्म में ऐसे असैसिनेशन की कहानी को बताया जाएगा, जिसमें ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया था.
ये भी पढ़ें:कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के भाई सनी को किया बर्थडे विश
बता दें कि महान भारतीय क्रांतिकारी, सरदार उधम सिंह की कहानी को तारीख वार बयां करते हुए, यह फिल्म ब्रिटिश साम्राज्य को हिला देनेवाली एक घटना (जलियांवाला बाग हत्याकांड, 1919) में अपने देशवासियों की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए उनके असीम साहस को बयां करती है.