दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुनमुन दत्ता के साथ डेंटिग की अफवाहों पर 'टप्पू' उर्फ राज अनादकट ने किया पोस्ट - एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता बीते दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थी. वही, अब राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर करारा जवाब दिया है.

राज अनादकट ने पोस्ट कर कही ये बात
राज अनादकट ने पोस्ट कर कही ये बात

By

Published : Sep 13, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 11:00 PM IST

हैदराबाद:तारक मेहता शो की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता के साथ अफेयर की खबरों पर टप्पू उर्फ राज अनादकट का भी बयान आ गया है. बता दें कि बीते दिनों मुनमुन दत्ता ने एक ओपन लेटर के जरिए मीडिया को उनकी पत्रकारिता के लिए फटकार लगाई थी. ऐसे में अब राज अनादकट ने भी ओपन लेटर लिखकर अपनी भड़ास निकाली है. राज अनादकट ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि किसी को भी कुछ भी कहने से पहले उनकी जिंदगी में इसकी वजह से पड़ने वाले प्रभावों के बारें में सोचना चाहिए.

डेंटिग की अफवाहों पर 'टप्पू' उर्फ राज अनादकट ने किया पोस्ट.

राज अनादकट ने ने लिखा कि 'उन सभी को जो मेरे में लगातार लिख रहे थे. आपकी बनाई गई झूठी बातों से मेरी जिंदगी पर पड़ने वाले इसके प्रभावों के बारे में जरा सोचिए, वो भी मेरी सहमती के बिना. उन सभी क्रिएटिव लोगों से अपनी क्रिएटिविटी कहीं और लगाने की रिक्वेस्ट करता हूं इससे आपको बहुत मदद मिलेगी. भगवाल उन्हें सद्बुद्धि दें' राज अनादकट के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे है.

राज अनादकट ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

ये भी पढ़ें :राज अनादकट के साथ डेटिंग की अफवाहों पर फूटा मुनमुन दत्ता का गुस्सा, कही ये बात

गौरतलब है कि बीते दिनों मुनमुन दत्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा की क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि वे किसी की मर्जी के बिना इस तरह से झूठी खबरें नही लिख सकते, साथ ही उन्होंने इसके परिणामों के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद को भारत की बेटी करने से शर्म आती है. बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैली थी . जिसमें बताया जा रहा था कि मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे राज अनादकट को डेट रही हैं.

फोटो ( राज अनादकट इंस्टाग्राम से)
Last Updated : Sep 13, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details