दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना कपूर ने बेटे तैमूर को कहा- 'Heart Breaker', शेयर की तस्वीर - जहांगीर अली खान

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर की है. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस भी तैमूर अली खान की यह फोटो पसंद कर रहे है.

करीना कपूर ने बेटे तैमूर को कहा
करीना कपूर ने बेटे तैमूर को कहा

By

Published : Sep 4, 2021, 6:52 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने दोनों बेटों के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, और आए दिन उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान किसी स्टार से कम नहीं हैं. उनकी हर फोटो वायरल एक्ट्रेस के शेयर करते ही तेजी से वायरल हो जाती है. वह अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. आज करीना ने तैमूर के साथ मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की है.

करीना कपूर के साथ बेटे तैमूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तैमूर के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में करीना ने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी हुई है. जिस पर हार्ट ब्रेकर लिखा हुआ है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी टीशर्ट पर क्या है टिम? तुम. साथ में हार्ट वाली इमोजी बनी हुई है.

ये फोटो पोस्ट करने के बाद करीना कपूर अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ पिता रणधीर कपूर के घर गईं. जहां कपूर खानदान इकट्ठा हुआ है. शायद ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के लिए पूरा कपूर खानदान इकट्ठा हुआ है. रणधीर कपूर के घर करिश्मा कपूर, आदर जैन, अरमान जैन सहित कई लोग पहुंचे हैं.

ऋषि कपूर के साथ करीना कपूर

हाल ही में करीना कपूर अपने दोनों बेटों के साथ स्पॉट हुई थीं. जिसमें उन्होंने जेह को गोद में उठा रखा था. करीना का एक फोटो सामने आया था जिसमें उन्होंने जेह को सामने से पकड़ रखा था. इस फोटो को देखने के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे. वह कह रहे थे कि करीना को ये भी नहीं पता कि बच्चे को कैसे पकड़ते हैं. वह कितना अनकम्फर्टेबल लग रहा है. साथ ही जेह के कपड़ों के लेकर भी करीना को ट्रोल किया गया कि उन्हें बच्चे को थोड़े ढीले कपड़े पहनाने चाहिए.

ये भी पढ़ें :सलमान, कैटरीना ने तुर्की के मंत्री मेहमत नूरी एर्साय से की मुलाकात

सैफ अली खान के बर्थडे के मौके पर करीना अपने दोनों बेटों और पति के साथ वेकेशन मनाने के लिए मालदीव गई थीं. जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थीं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. मालदीव से उन्होंने जेह के 6 महीने के होने पर पोस्ट भी शेयर किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आगामी फिल्म आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा के साथ नजर आएंगी. अभिनेता अपने डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर के लिए भी कमर कस रही है. जिसका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे. एकता कपूर के साथ फिल्म का सह-निर्माण करने के अलावा, अभिनेता अपने पहले प्रोडक्शन में भी काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details