हैदराबाद :अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है. तापसी आज (1 अगस्त) अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने बर्थडे के मौके पर अदाकारा मुंबई में नहीं हैं, वो अपना जन्मदिन नैनीताल की खूबसूरत वादियों में मना रही हैं. जिसकी तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
नैनीताल में तापसी पन्नू ने मनाया अपना 34वां जन्मदिन तापसी पन्नू ने शेयर की तस्वीर
अपने जन्मदिन के खास मौके पर तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि, तापसी शूटिंग से थोड़ा समय निकाल नैनीताल में अपना जन्मदिन मना रही है. उनके इस पोस्ट पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे तक कमेंट कर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. तापसी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बन्दगी भी नाज करे' इसके अलावा तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
दिल्ली में हुआ जन्म
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 में दिल्ली की एक जाट-सिख फैमिली में दिलमोहन सिंह पन्नू और निर्मलजीत के घर हुआ था. तापसी पन्नू की पढ़ाई भी दिल्ली के अशोक विहार के माता जय कौर पब्लि क स्कूल से हुई है.
हाल ही में तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरूबा' रिलीज हुई है, जो जबरदस्त हिट रही है. इसके बाद तापसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित होगा. इसी के साथ वह आकाश भाटिया की फिल्म 'लूप लापेटा' और आकाश खुराना की 'रश्मि रॉकेट' में भी दिखाई देंगी.
तापसी पन्नू बारे में कुछ खास बातें..
तापसी पन्नू एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें किसी भी भूमिका में आसानी और दक्षता के साथ ढलने के लिए जाना जाता है. फैंस को अक्सर उनकी इस किरदार में एक झलक देखने को मिलती है, जब वह अपनी फिल्मों के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. वह अक्सर अपनी फिल्मों में काम करने के दौरान सहयोग और उनके अनुभवों के बारे में सुंदर नोट् भी लिखती है. जिससे उनके फैंस को फिल्म की कहानी समझने में काफी मदद मिलती है.
तापसी पन्नू की खास बात यह है कि अगर वह सिनेमा के अलावा अगर किसी से ज्यादा प्यार करती हैं तो वह यात्रा करना है. जिसका उदाहरण उनके इंस्टा के टाइम लाइन पर देखा जा सकता है. उन्होंने रुस से लेकर राजस्थान तक की यात्रा की तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस के बीच साझा करती रही है. हाल ही में उन्होंने मालदीव की यात्रा की जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा पर फैंस के लिए शेयर की है.
ये भी पढ़ें :शिल्पा शेट्टी के समर्थन में उतरीं ऋचा चड्ढा, आ रहे ऐसे गंदे-गंदे कमेंट्स, जानिए पूरा मामला
तापसी पन्नू अपने फिटनेस के पति काफी गंभीर रहती है, वह अक्सर अपने फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती दिखाई देती है. अभिनेत्री तापसी पन्नू का पहन-पहनावा काफी अलग है. उनकी साड़ियो से लेकर काली पोशाक लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है. जिसका उदाहरण उनको रूस की सड़कों पर पहनी साड़ी से लगाया जा सकता है
गौरतलब है कि तापसी पन्नू ने करीब 10 साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्हें उनकी पहली हिंदी फिल्म मिली.एक्ट्रेस ने साल 2014 में अपना डेब्यू किया था. वे पाकिस्तानी एक्टर अली जफर के अपोजिट फिल्म चश्मे बद्दूर में नजर आई थीं. फिल्म बहुत खास तो नहीं चली थी मगर तापसी ने लोगों का ध्यान जरूर अपनी ओर खींचा था. फिल्म के गाने हिट रहे थे. अली जफर के साथ तापसी की बॉन्डिंग को भी लोगों ने पसंद किया था. इसके बाद वे फिल्म बेबी में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं और पिंक फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं. ये फिल्म तापसी के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुईं.
ये भी पढ़ें :सलमान खान से टक्कर लेने के लिए ट्रेनिंग ले रहे इमरान, देखें तस्वीरें
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आज तापसी पन्नू कंटेंट बेस्ड फिल्मों में निर्देशकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. उन्होंने नाम शबाना, सूरमा, मुल्क, मिशन मंगल, बदला, गेम ओवर, मिशन मंगल, सांड की आंख और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम किया है.बता दें कि तापसी पन्नू एक साथ कई सारी फिल्में कर रही हैं. उन्हें एक के बाद एक कई सारे ऑफर्स मिलते रहते हैं. मगर तापसी सिर्फ अच्छे कंटेंट पर काम करने की तरफ ही अपना ध्यान केंद्रित करती हैं. अब वे रश्मि रॉकेट, ब्लर, दोबारा, शाबाश मिट्ठू और लूप लपेटा जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगी.