हैदराबाद : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने बीते रविवार को अपना कब्जा कर लिया है. तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही स्थानीय लोग आस-पास के इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे हैं और माहौल काफी तनाव भरा बन गया है.
सोशल मीडिया पर भी अफगानिस्तान को लेकर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. वही, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया था , जिसमें उन्होंने तालिबान का जिक्र करते हुए हिंदुत्व आतंकवाद का भी नाम लिया था. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़क या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए. ट्वीट को लेकर मशहूर पत्रकार अमिश देवगन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से भिड़ गए, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस को नसीहत भी दी.
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में तालिबान और हिंदुत्व आतंकवाद का जिक्र करते हुए लिखा था, 'हम तालिबानी आतंकवाद पर हैरानी और नाराजगी जाहिर करते हुए हिंदुत्व आतंकवाद पर सहमति नहीं जाहिर कर सकते हैं. हम हिंदुत्व आतंकवाद पर क्रोध जाहिर करते हुए तालिबानी आतंकवाद के साथ शांति से नहीं बैठ सकते हैं.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट में आगे लिखा, 'हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़क या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।' उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए पत्रकार अमिश देवगन ने लिखा, 'हिंदुत्व आतंकवाद कब और कहां हैं और विश्व का कौन सा भाग इससे प्रभावित है'
ये भी पढ़ें :ऋचा चड्ढा ने फिल्म इंडस्ट्री के 'काले सच' से उठाया पर्दा, बताई अपनी आपबीती