हैदराबाद : जंतर-मंतर पर रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की. यहां जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और एक धार्मिक समुदाय पर हमला करने की बात कही गई.प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए गए और एक धर्म विशेष के खिलाफ़ विवादित नारे लगाए गए. प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वही, वायरल हो रहे इस वीडियो पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कड़ी टिप्पणी की है.
अभिनेत्री ने सवाल उठाया है कि इस तरह के प्रदर्शन को क्यों और कैसे इजाजत दी गई. दरअसल, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से पत्रकार अभिषेक बक्शी के एक ट्वीट, रीट्वीट किया है. जिसमें भड़काऊ नारेबाजी का एक वीडियो साझा है. वीडियो में भीड़ धार्मिक नारों के साथ एक धर्म विशेष के खिलाफ़ नारेबाजी करती दिख रही है.
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शब्दों से परे बीमार लोग! स्पष्ट रूप से आपराधिक, असंवैधानिक, नरसंहार उकसाने वाले प्रोटेस्ट के लिए अनुमति क्यों और कैसे दी गई?
स्वरा भास्कर के इस सवाल पर ट्विटर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कार्तिकेय नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, 'अब क्या ये बोलने की आजादी का हिस्सा नहीं है? मेरा मतलब है, इसमें किसी तरह की हिंसा तो नहीं की गई न. ये तो शांतिपूर्ण विरोध है. हर कोई करता है, जेएनयू, किसान आंदोलन, जम्मू कश्मीर,, हर जगह'
शिवजिवा नाम के एक यूजर ने लिखा, 'काश आपको ये बात एंटी सीएए प्रोटेस्ट के समय भी दिख जाती जब भड़काऊ बयानबाज़ी की गई. हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है.'