दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR - स्वरा भास्कर ने दर्ज कराई एफआईआर

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में एक FIR दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्वरा ने आरोप लगाया है कि ट्विटर यूजर्स और कुछ यूट्यूबर्स उन्हें बदनाम करने की नीयत से कुछ कंटेंट वायरल कर रहे हैं. कुछ फिल्म के दृश्यों के बारे में कुछ हैशटैग भी चलाए जा रहे हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर

By

Published : Oct 10, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:43 PM IST

दिल्ली: सोशल मीडिया ट्रोलिंग और हैशटैग से परेशान होकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक ट्विटर यूजर और यूट्यूब इंफ्लुएंसर के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने में FIR दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354डी, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शिकायत की है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसे मेसेज वायरल कर रहा है जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है. इसके साथ ही स्वरा की एक फिल्म के सीन को जोड़कर कुछ हैशटैग चलाए जा रहे हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर की शिकायत पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर
Last Updated : Oct 10, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details