दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

#ArrestSwaraBhasker:स्वरा ने हिंदुत्व से की तालिबानी आतंकियों की तुलना, भड़के यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्टिटर पर ट्टीट करते हुए तालिबानी आंतकियों की तुलना हिंदुत्व से कर दी. उनके इस ट्टीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मुहिम छिड़ गई है.

स्वरा ने हिंदुत्व से की तालिबानी आतंकियों की तुलना
स्वरा ने हिंदुत्व से की तालिबानी आतंकियों की तुलना

By

Published : Aug 18, 2021, 1:33 PM IST

हैदराबाद :एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने में पीछे नही हटती है.अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर को अपनी राय रखना इस बार भारी पड़ गया है. दरअसल, स्वरा ने हाल ही में तालिबान आतंकवादियों को लेकर ट्वीट किया है. जिसके बाद 'Arrest Swara Bhasker' ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा है.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने बीते रविवार को अपना कब्जा कर लिया है. तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही स्थानीय लोग आस-पास के इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे हैं और माहौल काफी तनाव भरा बन गया है.

सोशल मीडिया पर हो रही स्वरा की गिरफ्तारी की मांग

दरअसल, स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान की परिस्थिति को लेकर ट्वीट किया था. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. स्वरा ने अफगानिस्तान की इस कंडीशन की तुलना भारत से कर डाली है जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने की सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है.

ये भी पढ़ें :अभिनेत्री स्वरा के हिंदुत्व आतंकवाद वाले ट्टीट पर भिड़ गए अमिश देवगन, दे डाली नसीहत

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं. हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं. हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

अपने इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करो उन्होंने हमारे सेंटीमेंट्स को दुख पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details