हैदराबाद :एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने में पीछे नही हटती है.अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर को अपनी राय रखना इस बार भारी पड़ गया है. दरअसल, स्वरा ने हाल ही में तालिबान आतंकवादियों को लेकर ट्वीट किया है. जिसके बाद 'Arrest Swara Bhasker' ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने बीते रविवार को अपना कब्जा कर लिया है. तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही स्थानीय लोग आस-पास के इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे हैं और माहौल काफी तनाव भरा बन गया है.
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान की परिस्थिति को लेकर ट्वीट किया था. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. स्वरा ने अफगानिस्तान की इस कंडीशन की तुलना भारत से कर डाली है जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने की सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है.